Breaking News

*SSP का दीपावली से पहले पुलिस कर्मियों को तोहफा, 7 पुलिस कर्मियों को किया बहाल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– दिवाली से ठीक कुछ दिन पहले एसएसपी पीएन मीणा ने पुलिसकर्मियों को तोहफा देकर उनके चेहरे पर खुशी तो आई ही साथ ही उनकी दीवाली को हैप्पी बना दिया बता दें की दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस विभाग में एक अनूठी पहल करते हुए निलंबित पुलिस कर्मियों को दीपावली पर्व से पूर्व बहाली का तोहफा दिया है।

जिले के 7 पुलिस अधि0/कर्म0 (02 उ0नि0, 01 हे0का0, 04 का0) पुलिस कर्मियों को बहाल किया गया है, साथ ही सभी को भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु भी प्रेरित किया है।

त्यौहार से पहले इस दरियादिली ने न केवल बहाल किए गए कर्मियों के परिवारों में खुशी की लहर दौड़ाई है, बल्कि विभाग में एक सकारात्मक संदेश भी भेजा है।

एसएसपी ने कहा कि “हमारा प्राथमिक उद्देश्य हमारे कर्मियों की भलाई है। त्योहारों के इस मौसम में हमें एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति, तनावमुक्त हेतु हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए।”

Khabar Padtal Bureau


Share