Breaking News

*”बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर SSP सख्त” दो पहिया वाहनों के लिए नियम जारी, होगी ये कार्रवाई।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा एक्शन में हैं अब शहर में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोग सावधान हो जाएं, बता दें की आज से एसएसपी ने बाईक सवार लोगों को हेलमेट पहनाकर डबल हेलमेट अभियान की शुरुआत की है।

उधम सिंह नगर जनपद में लगातार सड़क हादसों में हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अब एक नई सख्त शुरुआत की है। उधम सिंह नगर जनपद के सभी स्थानों कोतवाली और चौकी क्षेत्र में अब बाइक चालक और साथ में बैठी सवारी को हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा। यह नियम सड़क हादसों में लगातार बुझ रहे घरों के चिरागों को देखते हुए लागू किया है।

सीपीयू यातायात पुलिस को कड़ाई से इस नियम का पालन करने के आदेश जारी किए हैं

आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने डीडी चौक रुद्रपुर पहुंचकर दोपहिया वाहन चालकों को डबल हेलमेट पहनाकर अभियान की शुरआत की। उनके द्वारा कई लोगों को हेलमेट पहनाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया की जनपद के स्कूल, कॉलेज में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।

इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर निहारिका तोमर तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज बहादुर सिंह चौहान व यातायात निरीक्षक रुद्रपुर , निरीक्षक सीपीयू रुद्रपुर व अन्य सीपीयू/यातायात के पुलिस जवान मौजूद रहे।


Share