ख़बर पड़ताल:-रुद्रपुर के स्पा सेंटरों पर टूरिस्ट वीजा पर आई थाईलैंड की तीन लड़कियों की तलाश में एएचटीयू-एसओजी की टीम ने रुद्रपुर व काशीपुर के स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की,लेकिन पुलिस को इनपुट मिला कि लड़कियां नैनीताल चली गई है। इसके बाद टीम ने नियमों का उल्लंघन करने पर चार स्पा सेंटर पर ताले लगा दिए और नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा। बताते चले कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा को इनपुट मिला था कि रुद्रपुर के थाना पंतनगर स्थित मॉल में बने स्पा सेंटर में टूरिस्ट वीजा पर तीन लडकियां आई है और सैक्स रैकेट होने की संभावना है। जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल एक गोपनीय टीम बनाई और एएनटीयू की सीओ जीतो कांबोज व एसओजी प्रभारी संजय पाठक के नेतृत्व में टीम बनाकर रविवार को छापामार कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया। संयुक्त टीम ने काशीपूर में दो व रुद्रपुर स्थित मेट्रोपोलिस मॉल में छापामार कार्रवाई की। प्रारंभिक तफ्तीश में पता चला कि थाईलैंड की लड़कियां नैनीताल रवाना हो गई है। जब संयुक्त टीम ने दस्तावेजों की जांच की , तो कई खमियां पाई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने दो काशी पुर व रुद्रपुर के दो स्पा सेंटर को सीज कर दिया और नोटिस भेज कर जवाब मांगा। उधर,एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मिली सूचना सही थी,लेकिन युवतियां पहले ही नैनीताल रवाना हो चुकी थी। जिसकी सूचना जनपद नैनीताल को दे दी है। पुलिस किसी भी कीमत पर अनैतिक कार्यों को होने नहीं देगी।