Breaking News

“बालाजी धाम में मौत का साया: धर्मशाला के कमरे में उत्तराखंड के एक ही परिवार के चार सदस्य पाए गए मृत”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए देहरादून के एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों के शव करौली जिले की एक धर्मशाला के कमरे में पाए गए।

राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास एक धर्मशाला में मंगलवार को एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान देहरादून के रायपुर क्षेत्र के चकतुनवाला निवासी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), उनकी पत्नी कमलेश (48), बेटी नीलम (20) और बेटा नितिन (18) के रूप में हुई है।

देहरादून से राजस्थान दर्शन के लिए निकला यह परिवार चार दिन पहले घर से रवाना हुआ था। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार, धर्मशाला के कमरे में चारों के शव संदिग्ध अवस्था में पाए गए।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार का बयान:

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि “मृतकों के घर पर ताला लगा हुआ है और परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दे दी गई है। प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं पर भी जांच कर रही है।”

शक जहरखुरानी गिरोह पर:

इस घटना को लेकर जहरखुरानी गिरोह पर भी शक किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शरीर के पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

राजस्थान पुलिस ने घटना की जानकारी उत्तराखंड पुलिस को दे दी है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है।

परिवार के चार सदस्यों की इस तरह संदिग्ध मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस जांच जारी है और घटना के पीछे की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।

 


Share