Breaking News

*सनसनीखेज” 11 फरवरी से लापता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, हत्या की आशंका..*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर नंबर 1, थाना दिनेशपुर निवासी मोहन सिंह, जो 11 फरवरी 2025 से लापता थे, उनका शव आज 11 मार्च को एक नाले में बरामद हुआ। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गायब होने के बाद से पुलिस के हाथ खाली

मोहन सिंह 11 फरवरी को शाम 6:30 बजे अपने घर से बिना बताए कहीं चले गए थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिनेशपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन एक महीने तक कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मोहन सिंह का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि पुलिस अगर पहले से सक्रिय होती, तो शायद मोहन सिंह की जान बच सकती थी।

अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी निगाहें

सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस एक महीने तक मोहन सिंह को खोज नहीं पाई और अब उनकी लाश बरामद हुई है। क्या यह हत्या का मामला है या किसी और वजह से मोहन सिंह की मौत हुई, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Khabar Padtal Bureau


Share