Breaking News

*ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला” भाई ने बहन की WhatsApp चैट देखकर खोया आपा, 25 बार चाकू से गोदकर कर दी हत्या; इलाके में दहशत।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- 7 जून को 19 वर्षीय युवती सूफियाना की गला रेत कर हत्या हुई थी। हत्या के इस मामले में पुलिस ने मृतका के भाई एवं मामा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और कमीज बरामद किया है। इस घटना में एक तीसरा शख्स भी शामिल था, जो फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

बिहार के मोतीहारी में सिगरहिया गांव के सूफियाना खातून हत्याकांड का खुलासा हो गया है, बता दें कि घटना के संबंध में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार का कहना है कि सूफियाना की कई लड़कों से दोस्ती थी। इस बात की जानकारी उसके छोटे भाई रिजवान को हुई। जानकारी मिलने के बाद रिजवान ने अपनी बहन सूफियाना को उन लड़कों से बात करने से मना किया लेकिन मना करने के बाद भी सूफियाना उन लड़कों से बातचीत करती रही। समाज में हो रही बेइज्जती और लोक लज्जा के कारण छोटे भाई रिजवान, उसके मामा आजाद आलम सहित तीन लोगों ने 7 जून की रात को उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह लाश मिलने पर मृतका के पिता मोहम्मद अब्बास राय ने मामला दर्ज कराया।

थाना में दिए गये आवेदन में पिता ने बताया कि मेरी बेटी सूफियाना अपने भाई को छोड़ने रात्री में अपने मामा के घर बगल के गाँव सपही देवी चौक गयी थी। जाने के क्रम में बीच रास्ते मे सूफियाना ने अपने भाई को बताया कि तुम अब यहाँ से चले जाओ, अब मैं भी यहां से चली जाउंगी। रास्ते से भाई अपने मामा के घर चला गया लेकिन सूफियाना देर रात्री तक घर नहीं पहुंची। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका। सुबह में गांव के लोगो ने पास के सरेह में सूफियाना का शव देखा। शव को देखने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। ईधर मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

गर्दन पर किये गये थे 20 से 25 वार 

पुलिस के पूछताछ में आरोपी रिजवान और मृतका के मामा आजाद आलम ने पुलिस को बताया कि रिजवान ने रक्सौल से चाकू खरीदा था। सूफियाना की हत्या की प्लानिंग पहले ही कर ली गई थी। उसने बताय कि सात जून को सूफियाना की की हत्या घर से महज 200मीटर के दूरी पर गर्दन रेत कर की गई थी। उसने बताया कि सूफियाना के गर्दन पर लगभग 20 से 25 वार किया गया था।


Share