

साक्षी सक्सेना/ संवाददाता /ख़बर पड़ताल
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ऊधम सिंह नगर के पंतनगर सिडकुल क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आनंदपुर रोड के पास खाली मैदान में 15 वर्षीय नाबालिग छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार वह सुबह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन दोपहर बाद उसका शव मिलने की सूचना मिली।
मामला सोमवार दोपहर का है, जब सिडकुल क्षेत्र के आनंदपुर रोड किनारे एक खाली मैदान में 15 वर्षीय छात्र का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पंतनगर और ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रथम दृष्टया पुलिस को गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका है। मृतक की कमीज से गला कसने के निशान मिले हैं, साथ ही शरीर पर चोटों के भी कई निशान हैं।
(निहारिका तोमर, एसपी क्राइम):
“हमें सूचना मिली थी कि एक नाबालिग का शव सिडकुल के पास मैदान में मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका है। सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।”
जानकारी के मुताबिक, मृतक का परिवार किराए के मकान में रहता है और पिता सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। सुबह उन्होंने अपने बेटे को स्कूल छोड़कर ड्यूटी जॉइन की थी। दोपहर में पड़ोसी रिश्तेदार से उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।