Breaking News

पत्नी को प्रेमी संग देख पति का चढ़ा पारा, सरेआम दोनों की खूब की कुटाई, राहगीरों की मदद से मामला हुआ शांत…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखकर पति का इतना ज्यादा पारा हाइ हो गया कि उसने बीच सड़क पर लात घूंसों से पिटाई कर दी।

हरिद्वार के बहादराबाद में पतंजलि योगपीठ के बाहर एक अजीबो-गरीब घटना ने सरेराह हंगामा खड़ा कर दिया। एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया और गुस्से में पागल हो गया। पति ने प्रेमी और पत्नी को धक्का देकर गिराया और फिर प्रेमी पर लात-घूंसों से बुरी तरह टूट पड़ा। पत्नी को भी विरोध करने पर थप्पड़ रसीद किए।

घटना को देखते ही भीड़ जमा हो गई, लेकिन नजारा तब पलट गया जब पत्नी ने अपने प्रेमी का साथ देना शुरू कर दिया। प्रेमी ने भी अपनी प्रेमिका का बचाव किया और मौका पाते ही उसे बाइक पर बैठाकर वहां से फरार हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग अब इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।


Share