![](https://khabarpadtal.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250.jpeg)
जगपाल सिंह/ सवांददाता/ ख़बर पड़ताल
बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड अपडेट:-
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पंजाब के रहने वाले सरबजीत सिंह मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बाबा तरसेम सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है और सरबजीत ने फेसबुक पर पोस्ट कर बाबा की हत्या की पीछे की वजह गुरु घर की मर्यादा का उल्लंघन बताया है” हत्यारे ने साफ तौर पर कहा है कि बाबा तरसेम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत के दौरान लड़कियों को नचवाया था” जिससे सिख समाज की भावनाओ को आहत पहुची थी” इसके साथ ही हत्यारोपी ने अपनी पोस्ट में बाबा तरसेम सिंह पर कई संगीन आरोप भी लगाये है।
हालांकि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के पीछे असली वजह क्या है इसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
नोट:- खबर पड़ताल इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर अब पुलिस और ज्यादा चौकन्ना हो गई है और हर एंगल से जांच कर रही है..