Breaking News

“13 साल की उम्र में हैवानियत का शिकार हुए “भाभी जी घर पर हैं” के सक्सेना जी…बोले:- डर गया था फिर…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- मात्र 13 साल की उम्र में हैवानियत का सामना करना पड़ा आपके अपने अनोखे लाल सक्सेना ने, आपको बता दें की भाबी जी घर पर हैं’ में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा ने अपने जीवन से जुड़ा दर्दनाक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि 13 साल की उम्र में वो हैवानियत का शिकार हुए और ये दर्द आज भी उनके दिल-दिमाग में बसा हुआ है…”

एंड टीवी के मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में एक्टर सानंद वर्मा ‘अनोखे लाल सक्सेना’ का किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले भी ये टैलेंटेड एक्टर सीआईडी, लापतागंज और गुप चुप जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. हमेशा अपने किरदार के जरिए लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट लेकर आने वाले सानंद ने, हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में चौंका देने वाला खुलासा किया है. इस इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने कहा है कि बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था. और चाहकर भी वो इस भयानक घटना को भुला नहीं पाएंगे. ये दर्द उनके दिल में हमेशा रहेगा, सानंद ने उनके साथ हुए इस हादसे को याद करते हुए कहा, “बचपन में एक क्रिकेट मैच के दौरान मेरे साथ ये घटना हुई थी. मुझे याद है मैं तब 13 साल का था. हर बच्चे की तरह मेरा भी सपना था कि मैं भी क्रिकेटर बनूं. मैं बिहार के लिए खेलना चाहता था. बिहार के पटना में एक क्रिकेट अकादमी है, जहां मैं जाता था. वहां एक बड़े आदमी ने मेरा शोषण करने की कोशिश की. मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. लेकिन मैं उस वक्त बहुत डर गया था. और तुरंत मैं वहां से भाग गया. तब से मैंने क्रिकेट से दूर रहने का फैसला लिया.” सानंद का कहना है कि ये घटना उनके दिल में हमेशा के लिए एक डर बनकर रह गई. लेकिन इस वजह से बतौर इंसान वो बहुत स्ट्रांग बने, यौन उत्पीड़न के साथ-साथ सानंद ने इस इंटरव्यू में इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है. लेकिन सौभाग्य से मुझे इस तरह का कोई अनुभव नहीं आया है. और इसलिए मैं इस बारे में मेरे विचार नहीं शेयर कर सकता. मुझे अब तक कास्टिंग काउच के लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया है. लेकिन मेरे कुछ को-स्टार ने उनके अनुभव के बारे में बताया था और वो सुनना भी मेरे लिए दर्दनाक था. ऐसी चीजें बंद होनी चाहिए.”

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share