ख़बर पड़ताल:- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज फुलसुंगा व फुलसुंगी में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि रुद्रपुर नगर निगम का वार्ड न०-01 के तहत फुलसुंगा, फुलसुंगी का जो क्षेत्र उनकी विधानसभा में आते है इन क्षेत्रों में उनके द्वारा राज्य योजना तथा विधायक निधि से पिछले 2 वर्षों में लगभग 2 करोड़ 40 लाख की लागत के कार्य स्वीकृत कराये गए है | इन सभी विकास कार्यों में तेजी से कार्य गतिमान है अथवा पूर्ण हो चूका है | पिछले चुने हुए जनप्रतिनिधि ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में इस क्षेत्र की पूर्णता: अनदेखी की थी तथा यहाँ पर नगर निगम रुद्रपुर द्वरा भी किसी प्रकार का विकास नहीं कराया गया जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया था किन्तु मेरे प्रयासों से अब यहाँ चौमुखी विकास कराया जा रहा है |
विधायक बेहड़ ने अपने मन की बात बताते हुए कहा कि उन्हें इस विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से कम मत प्राप्त हुए थे जबकि हारे हुए प्रत्याशी को विकास न कराने के बावजूद भी मुझसे अधिक मत प्राप्त हुए थे, फिर भी उनके द्वारा राज्य योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 83 लाख की लागत से दो सड़कों को मंजूरी करायी गयी है जिनका आज शिलान्यास किया गया है तथा साथ ही अपने 2 वर्षों की विधायक निधि से लगभग 57 लाख के विकास कार्यो का पूर्ण करा चुके है इनमे से 7 लाख की लागत से निर्मित 2 कार्यों का उद्घाटन आज किया गया है | फुलसुंगी में स्वंत्रतता सेनानियों के परिवार भी यहाँ निवास करते है तथा उनकी मांग पर यहाँ स्वतंत्रता सेनानी द्वार का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है इस कार्य हेतु लगभग 4 लाख रूपये जारी भी कर दिया गया है | फुलसुंगी में बनखंडी जनपद मार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वहां के स्थानीय नागरिकों द्वारा विधायक बेहड़ को लड्डूओं से तौला गया |
इस सभी विकास कार्यों के तहत फुलसुंगी में बनखंडी फेस 2 में के मार्ग सीमेंट कंक्रीट ब्लॉक पेमेंट द्वारा निर्माण कार्य, फुलसुंगी में बनखंडी जनपद मार्ग का निर्माण कार्य,फुलसुंगी में श्मशान घाट की चाहरदिवारी, विशाल छाबड़ा की दुकान वाली सड़क का निर्माण कार्य, सुखसागर कॉलोनी में मंदिर में टीन सेड का निर्माण कार्य,वार्ड न०-01 हिल व्यू सिटी में मंदिर का निर्माण कार्य, फुलसुंगा में नहर के किनारे किनारे सीसी सड़क का निर्माण,फुलसुंगा में छठ घाट का निर्माण, जेष्ठा कॉलोनी में सीसी सड़कों का निर्माण, दुर्गा एनक्लेव में जल निकासी हेतु नाली निर्माण कार्य, विशाल कश्यप वाली गली का निर्माण कार्य आदि कार्य पूर्ण कराये जा चुके है तथा आने वाले समय में और भी विकास कार्य कराये जायेंगे व इस पूरे क्षेत्र को हर तरह से विकसित किया जायेगा |
इससे पूर्व सभी वार्ड वासियों ने अलग अलग स्थानों पर विधायक तिलक राज बेहड़ का फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया व विकास कार्यं को पूर्ण कराये जाने हेतु धन्यवाद दिया |
इस दौरान राजेश प्रताप सिँह,सुरेश गौरी,शिशुपाल सिंह,अखिलेश सिंह,बाबा बेदी,रामकुमार सिँह, नवीन सिँह ,शारदानंद,अनिल शर्मा,रणजीत सिंह,सुरेन्द्र सिंह,राजू धीर,रविशंकर मिश्रा,कुबेर रावत,नवीन सिंह,आशीष छाबड़ा,राजेश चौधरी,सतीश मुंजाल,रोहित अरोरा,बबलू,जोगेंद्र,अशोक राय, आदि लोग उपस्थित रहे |