Breaking News

रुद्रपुर: छत से गिरने से सिडकुल कर्मचारी की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात एक व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गई। रामपुर के केमरी निवासी रामवीर (38), जो सिडकुल की एक कंपनी में काम करते थे, अपने परिवार के साथ भूतबंगला इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे।

सोमवार रात खाना खाने के बाद रामवीर छत पर टहलने गए। टहलते समय अचानक असंतुलित होकर वह छत से नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल रामवीर को परिवारवालों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार सुबह पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर है।


Share