Breaking News

Rudrapur” ईमानदार पूर्ति निरीक्षक की तैनाती से घबराया माफिया तंत्र” अब होगा दाने-दाने का हिसाब….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऊधम सिंह नगर जिले में पूर्ति विभाग मैं तैनात कई वर्षों से पूर्ति निरीक्षकों के हुए तबादलों के बाद अब रुद्रपुर में जिला पूर्ति अधिकारी ने ईमानदार पूर्ति निरीक्षक हेमा बिष्ट को तैनात किया है।

ईमानदार पूर्ति निरीक्षक हेमा बिष्ट की तैनाती के बाद माफिया तंत्र के नेक्सेस में हड़कप मचा हुआ है।

आपको बता दे कि करीब 2 दशक से ज्यादा के वक्त से ऊधम सिंह नगर जनपद के अलग-अलग शहरों में तैनात 2 पूर्ति निरीक्षकों के तबादले होने के बाद अब जिला पूर्ति अधिकारी श्यामलाल आर्य ने जिलाधिकारी की संस्तुति पर ईमानदार पूर्ति निरीक्षक हेमा बिष्ट को रुद्रपुर पूर्ति निरीक्षक का चार्ज सौंपा है। लेकिन पूर्ति निरीक्षक हेमा बिष्ट के चार्ज लेने के साथी अब माफियाओं में हड़कंप मच गया है कि कहीं हेमा बिष्ट चार्ज लेने के बाद उनके द्वारा किए गए घोटाले और खाद्यान्न गबन के दाने-दाने का हिसाब ना ले ले।

हालांकि देखना यह होगा कि कब तक माफिया तंत्र के नेक्सस को विभागीय अधिकारी और विभागीय मंत्री तोड़ पाती है।

Khabar Padtal Bureau


Share