Breaking News

रुद्रपुर” विवाहिता से दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में विवाहिता को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने और शादी का झांसा देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आवास विकास निवासी महिला ने अदालत के माध्यम से आरोपी अमल भारद्धाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि 16 नवंबर को आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर शारीरिक संबंध बनाए।

आरोपी के खिलाफ महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

इस मामले से एक बार फिर समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।


Share