Breaking News

“लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस के हत्थे: पतियों पर झूठे आरोप लगाकर वसूलती थी मोटी रकम”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- लूटेरी दुल्हन का पर्दाफाश करते हुए जयपुर पुलिस ने सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की नाम की महिला को देहरादून से गिरफ्तार किया है, जो अपने पतियों को झूठे और संगीन आरोपों में फंसाकर उनसे पैसे वसूलती थी। पुलिस के अनुसार, सीमा मेट्रोमोनियल साइट्स पर अमीर पुरुषों को ढूंढती और उनसे शादी करके गंभीर आरोप लगाकर पैसे ऐंठती थी। गिरफ्तारी के बाद उसे जयपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सीमा ने आगरा के एक व्यापारी, गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जयपुर के एक ज्वेलर से शादी करने के बाद उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने बताया कि सीमा ने इन पुरुषों से समझौते के नाम पर मोटी रकम वसूल की। आगरा के व्यापारी से उसने 75 लाख रुपये, गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लाख रुपये और जयपुर के ज्वेलर से गहनों और नकदी के रूप में 25-30 लाख रुपये हासिल किए थे।

सीमा उर्फ निक्की दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के झूठे आरोपों में इन पुरुषों पर एफआईआर दर्ज कराती थी। जयपुर पुलिस ने डीसीपी अमित कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की, जिसने ऑपरेशन लुटेरी दुल्हन के तहत सीमा को देहरादून से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सीमा ने अपने गुनाहों को कबूल किया है और पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी इस तरह की घटना हुई हो, तो वह पुलिस से संपर्क करे।

 

रिपोर्ट:-  साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share