Breaking News

*”खटीमा के बिरिया मझोला में हुई युवक की हत्या का खुलासा”, अवैध संबंध को लेकर विवाद के चलते दोस्त ही बन बैठा दोस्त का हत्यारा; जानें पूरा मामला।*

Share

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

 

 

खटीमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीमांत गांव बिरिया मझोला में बीते सोमवार की रात हुई युवक दिनेश चंद्र की हत्या का खुलासा आज उधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ नाथ टीसी के द्वारा किया गया। युवक का ही मित्र निकला उसका हत्यारा। दरअसल कुछ दिन पूर्व ही मृतक दिनेश चंद्र छुट्टी पर घर आया था बीते सोमवार की शाम दिनेश चंद्र ने अपने मित्र वीरेंद्र सिंह के साथ शराब पी जिसके बाद दोनों के बीच पूर्व के किसी अवैध संबंध को लेकर विवाद बढा जिस पर वीरेंद्र सिंह परिहार ने दिनेश चंद्र के सर पर पत्थर से वार किया और बाद में घर से पिस्टल लाकर उसको गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह तड़के इस बात की सूचना मिली कि दूरस्थ ग्राम बिरिया मझोला में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर खटीमा कोतवाली पुलिस टीम में मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई। जांच के उपरांत इस मामले मे पुलिस ने वीरेंद्र सिंह पुत्र नैन सिंह परिहार को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर 1अवैध तमंचा 12 बोर मय खोका कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


Share