Breaking News

दहेज के लालच में टूटा रिश्ता, दूल्हे ने बारात लाने से किया इनकार, परिवार पर मुकदमा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- देश में दहेज प्रथा आज भी बनी हुई है जहां दहेज के लोभी दहेज के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी की तैयारियों के बीच, दहेज लोभी दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया। दुल्हन रहनुमा हाथों में मेहंदी लगाकर बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन दहेज में ट्रैक्टर, रोटरी, बुलेट, और नगदी की डिमांड पूरी न होने पर दूल्हा शादी से पीछे हट गया। अब दुल्हन के परिवार ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

दरअसल मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव टोडा का है। यहां शकील अहमद की बेटी रहनुमा की शादी हरसौली गांव निवासी जुनैद से तय हुई थी। शादी की तारीख 22 दिसंबर को तय थी और बारात आनी थी। जहाँ दुल्हन के परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर दहेज का सामान आ चुका था और 2,000 मेहमानों को दावत का न्योता दिया गया था, और घर में खुशी का माहौल था। लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे जुनैद और उसके परिजनों ने ट्रैक्टर, रोटरी, बुलेट बाइक, और नगदी की डिमांड कर दी। जिस पर लड़की वाले इन शर्तों को पूरा न कर सके और दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन के परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। लाखों रुपये की तैयारियां बेकार हो गईं, और दुल्हन का सपना चकनाचूर हो गया। वही दुल्हन के पिता शकील अहमद ने रतनपुरी थाने में दूल्हे जुनैद, उसके पिता वाजिद, मां नुसरत, और भाइयों नावेद व साइम समेत कई लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दी है। जिस पर रतनपुरी पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह घटना समाज के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। शादी जैसे पवित्र बंधन को दहेज की भेंट चढ़ाने वाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार की तारीख के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।


Share