Breaking News

*”लड़की को चिकन रोल खिलाकर रेप”, अश्लील वीडियो बनाकर किया Blackmail; आरोपी फरार, जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- महिलाओं से बढ़ते अपराध के बीच दुष्कर्म का एक और बड़ा मामला सामने आया है जहां चिकन रोल में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की है जहां गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एक युवती से दरिंदगी की गई, युवती का आरोप है कि एक युवक ने बेहोशी की दवा मिलाकर उसे चिकन रोल खिला दिया. जब वह बेसुध हो गई तो उसके साथ रेप किया. यहीं नहीं, आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करता रहा. अब युवती ने पुलिस से शिकायत की है।

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि मार्केट आते- जाते समय एक युवक लगातार मेरे पीछे पड़ा रहता था. वह बार-बार मुझसे बात करने की कोशिश करता. वह कहता कि मैं भी तुम्हारे ही मोहल्ले का हूं. मुझसे दोस्ती कर लो. तुम्हारी बातें मुझे अच्छी लगती हैं. लेकिन उसने बात करने से मना कर दिया.

युवती ने पुलिस को बताई आपबीती

युवती का आरोप है कि युवक मुझे साथ में घूमने के लिए भी कहता रहता था. मेरे मना करने पर वह पीछा करते-करते मेरे घर तक आने लगा. धीरे-धीरे मेरे घर के लोगों से भी बातचीत करने लगा. उनसे दोस्ती कर ली. वह मेरे मोहल्ले में ही किराए पर रहता था. उसके बाद वह अक्सर मेरे घर आने लगा. एक दिन वह मेरे पास आया और कहां, मौसम बहुत सुहाना लग रहा है. चलो कहीं घूम कर आते हैं. रेस्टोरेंट में कुछ खाते-पीते हैं. लेकिन उसने इनकार कर दिया।

युवती का आरोप है कि कुछ देर के बाद युवक मेरे घर आया. उसके पास एक पैकेट था. उस समय मेरे घरवाले किसी काम से चौराहे पर गए थे. पैकेट देते हुए उसने कहा कि इसमें तुम्हारे लिए कुछ लाया हूं, तुम इसे खा लो. मैंने कहा मैं कुछ खाऊंगी नहीं. मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है. उसने कहा तुम्हारे लिए मैं चिकन रोल लाया हूं. तुम एक बार खाकर तो देखो. उसके दबाव पर मैंने चिकन रोल को खा लिया. जैसे ही मैंने उसे खाया, मुझे चक्कर आने लगा और मैं बेड पर लेट गई. उसके बाद वह मेरे साथ रेप करने लगा. मुझे आभास हो रहा था, लेकिन मैं बहुत विरोध नहीं कर पा रही थी.

युवती के मुताबिक, आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद मेरा अश्लील वीडियो बना लिया. फिर बार-बार उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मुझे अपने पास बुलाता रहता है. मेरे साथ कई बार रेप कर चुका है. मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. ऐसे में मेरे मां-बाप ने मेरी शादी दूसरे जनपद के लड़के से तय कर दी. इसकी जानकारी जैसे ही उसको हुई, वह नाराज हो गया. कहा कि तुम मेरी रखैल बन कर रहोगी. कहीं और शादी नहीं कर सकती हो, यदि तुमने शादी करने की कोशिश की तो यह वीडियो भेज कर मैं शादी को तुड़वा दूंगा.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

इस संबंध में सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत कर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना नाम करन बताया. वह हमीरपुर जनपद बिवार थाना क्षेत्र के धनपुर गांव का निवासी है. साक्ष्यों और तथ्यों को एकत्रित किया जा रहा है. उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Share