ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा के बीच चल रहा विवाद अब नई दिशा में बढ़ गया है। 2021 की वायरल हुई एक ऑडियो क्लिप के बाद यह मामला सुर्खियों में आया। मीना शर्मा ने ठुकराल पर मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किए और उनके पुतले भी फूंके। इसके अलावा उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी।
वहीं, राजकुमार ठुकराल ने वायरल ऑडियो को फर्जी करार देते हुए इसे ए.आई की मदद से फ़र्ज़ी बताया और रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की।
ठुकराल की मां का हस्तक्षेप और नया मोड़
मामले ने तब नया मोड़ लिया जब राजकुमार ठुकराल की मां दर्शना रानी ठुकराल, मीना शर्मा के घर पहुंचीं। उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद दर्शना ठुकराल की तबीयत बिगड़ गई, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान मीना शर्मा भी दर्शना ठुकराल का हालचाल जानने रुद्रपुर के निजी अस्पताल पहुंचीं।
पूरे मामले के दौरान सोशल मीडिया पर राजकुमार ठुकराल को व्यापक समर्थन मिलता रहा। कई लोगों ने उन्हें निर्दोष बताया और उनके प्रति सहानुभूति जताई।
इस विवाद ने राजकुमार ठुकराल को नई लोकप्रियता दिलाई है। हालांकि, मीना शर्मा द्वारा लगाए गए आरोप और विरोध प्रदर्शन ने भी मामले को और गंभीर बना दिया है।
अब देखना यह है कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।