ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पहाड़ी राज्य हों या रेत वाले, अत्यधिक पेड़ों वाले शहरों में भी आग बरस रही है, चारो तरफ गर्मी का कहर मचा हुआ है, इसी गर्मी की वजह से बहुत से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, बता दें की राजस्थान में गर्मी का कहर मचा हुआ है, पारा 50 डिग्री से पार है, वहीं गर्मी की वजह लोगों की जान जा रही है, बता दें की राज्य के जैसलमेर मे एक बीएसएफ जवान की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई..
राजस्थान में जानलेवा हो रही गर्मी में हीट स्ट्रोक से एक और मौत हो गई है. यह मौत भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसमलेर जिले में तैनात बीएसएफ के जवान की हुई है. राजस्थान में हीट स्ट्रोक से अब ढाई दर्जन से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. हालांकि सरकार ने अभी तक हीट स्ट्रोक से हुई मौतों का आंकड़ा जारी नहीं किया है. सरकार का कहना है डेथ ऑडिट के बाद यह तय होगा की ये मौतें हीट स्ट्रोक से हुई हैं या फिर दूसरे अन्य कारणों से।
जैसलमेर में बॉर्डर पर हीट स्ट्रोक की चपेट में आया जवान अजय कुमार पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला था. अजय भारत-पाक बॉर्डर पर भानु चौकी पर तैनात था. रविवार को जवान अजय की अचानक की तबीयत खराब हुई और कुछ देर बाद निधन हो गया. बाद अजय की पार्थिव देह को रामगढ़ अस्पताल लाया गया।
जैसलमेर से सटे फलौदी में तापमान 49.8 और बाड़मेर में 49.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. बॉर्डर पर ही स्थित श्रीगंगानगर में तापमान 47.8 डिग्री रहा था. वहीं पश्चिमी राजस्थान के अन्य इलाकों में जोधपुर में 46.4 डिग्री और चूरू में 47.6 डिग्री रहा था. राजस्थान में बीते चार दिनों से हीट स्ट्रोक के केस लगातार सामने आ रहे हैं. हीट स्ट्रोक के कारण ढाई दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. हीटवेव के हालात को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड पर है।