ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– पुष्पा 2 फेम और तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित आवास पर रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (OUJAC) के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता पर पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में महिला की मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया।
क्या हुआ?
OUJAC के सदस्य अल्लू अर्जुन के आवास के बाहर नारेबाजी कर रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारी सुरक्षा दीवार को फांदकर अंदर घुसे और गमलों सहित अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। प्रदर्शनकारियों ने टमाटर और पत्थर फेंके और अभिनेता के खिलाफ न्याय की मांग की।
पुलिस का हस्तक्षेप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छह प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, अभिनेता के घर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
प्रदर्शन का कारण
यह विरोध उस घटना से जुड़ा है जब पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में रेवती नामक महिला की मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अल्लू अर्जुन की लापरवाही इस हादसे का कारण बनी। उन्होंने रेवती के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
घटना के वक्त घर पर नहीं थे अल्लू अर्जुन
रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के वक्त अल्लू अर्जुन घर पर मौजूद नहीं थे। उनके परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना