Breaking News

रुद्रपुर” बोर्ड परीक्षा देने गई छात्रा लापता, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– वार्ड-13 दूधिया नगर की एक छात्रा बोर्ड परीक्षा देने के बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। परिजन परेशान हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर…

दूधिया नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बेटी जेसीज पब्लिक स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा है। 22 मार्च को वह बोर्ड परीक्षा देने गई थी, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद घर नहीं लौटी।

जब दोपहर तीन बजे तक छात्रा घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने स्कूल के ग्रुप में जानकारी ली। ग्रुप में पता चला कि परीक्षा समाप्त होने के बाद उसने अपनी सहेली से घर जाने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद से वह लापता है।

परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की।

फिलहाल, पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है। परिजन बेटी के सुरक्षित लौटने की उम्मीद कर रहे हैं। इस मामले में कोई भी नई जानकारी मिलने पर हम आपको अपडेट देंगे।

Khabar Padtal Bureau


Share