Breaking News

*”गूगल मैप्स की गलती और मुसीबत में फंस गई पुलिस”, लोगों ने बंधक बनाकर पीटा; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- गूगल मैप्स पर भरोसा भारी पड़ा, पुलिस की टीम पर हमला हो गया मामला दो राज्यों का है जहां गूगल मैप्स पर भरोसा करना असम पुलिस के लिए भारी पड़ गया। 16 पुलिसकर्मियों का दल एक अपराधी को पकड़ने के लिए निकला था, लेकिन GPS ने उन्हें गलती से नागालैंड की सीमा में पहुंचा दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला।

मंगलवार रात असम के जोरहाट जिले से एक पुलिस टीम ने चाय बागान क्षेत्र में छापेमारी की योजना बनाई थी। गूगल मैप्स के सहारे लोकेशन तक पहुंचने की कोशिश में यह टीम गलती से नागालैंड के मोकोकचुंग जिले में प्रवेश कर गई।

टीम में कुल 16 पुलिसकर्मी थे, जिनमें से केवल तीन वर्दी में थे और बाकी सभी सादे कपड़ों में आधुनिक हथियारों से लैस थे। जैसे ही टीम नागालैंड की सीमा में दाखिल हुई, स्थानीय लोगों ने उन्हें बदमाश समझकर घेर लिया और हमला कर दिया।

पुलिस अधिकारी: “गूगल मैप्स में चाय बागान को असम की सीमा में दिखाया गया था। लेकिन वह स्थान असल में नागालैंड की सीमा में था। इसी गलतफहमी के कारण हमारी टीम वहां पहुंच गई।”

स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया। किसी तरह टीम ने नागालैंड पुलिस से संपर्क किया। नागालैंड पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर टीम को छुड़वाया।

घटना की सूचना मिलते ही जोरहाट पुलिस ने मोकोकचुंग पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया, जिसके बाद असम पुलिस टीम को सुरक्षित बचा लिया गया।

इस घटना ने दिखा दिया कि टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह निर्भर होना कितना जोखिमभरा हो सकता है। शुक्र है कि समय पर सही कदम उठाए गए और मामला सुलझ गया।

 


Share