Breaking News

*”अंबाला के कबूतरबाज ने लगाया उधमसिंहनगर के युवक को विदेश भेजने के नाम पर चुना, मुकदमा दर्ज; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले से विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है जहां अंबाला के एक व्यक्ति ने उधमसिंहनगर के जसपुर के एक व्यक्ति से लाखों की ठगी कर डाली, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी यशपाल चौहान को अंबाला से गिरफ्तार कर हल्द्वानी जेल भेज दिया है, वहीं दो अन्य आरोपी संदीप चौहान व उसकी पत्नि इशा राणा अभी फरार चल रहे हैं।

बता दें की उधमसिंहनगर में लगातार युवा और उनके परिवार वाले विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं, मुकदमे दर्ज होने के बाबजूद पुलिस कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं करती इन मामलों में ऐसे भी कई कबूतरबाज हैं जिनके ऊपर ठगी के कई मुकदमे दर्ज हैं लेकिन पुलिस उन पर गैंगस्टर जैसी बड़ी कार्रवाई नहीं कर रही, अब देखना यह होगा की जिले के नए कप्तान इस मामले में क्या बड़ी कार्रवाई करते हैं।

 

बता दें कि उधमसिंहनगर जिले के जसपुर के ग्राम पतरामपुर का रहने वाला छात्र मनप्रीत सिंह के पिता कुलवन्त सिंह की दोस्ती अंबाला के रहने वाले यशपाल चौहान से है उसका बेटा और बहू अमेरिका में रहते हैं,  यशपाल ने मनप्रीत से कहा कि तुझे भी विदेश ले जायेगा वह, अम्बाला से कई लोगो को कनाडा व आस्ट्रेलिया, अमेरिका भेज चुका है और कुछ दिन बाद यशपाल मनप्रीत के घर जसपुर आये और यशपाल ने कॉल कर संन्दीप से बात करवाई और सन्दीप व ईशा ने मनप्रीत से बात की और कहा कि हमारे पास इस समय कनाडा का वर्कपरमिट ऑफर है जिसमें किसी कम्पनी से LMIA लेटर मंगवाकर हम तुम्हे कनाडा भिजवा सकते है उसमें कुल आपका 15 लाख रूपये खर्चा आयेगा और डॉक्यूमेंट के साथ 50,000 रूपये मांगे..मनप्रीत ने इनकी बातो पर विश्वास करते हुए सन्दीप के द्वारा बताये समस्त कागजात व 50,000 रूपये नकद अपने घर पतरामपुर थाना जसपुर में बैठकर यशपाल चौहान को दे दिये..अलग अलग तरीके से करीब 15 लाख रुपये बहु और बेटे के खाते में ट्रांसफर करवा दिए..इसके बाद सन्दीप द्वारा मनप्रीत को फोन पर वीजे की फोटो भेजते हुए बधाई दी और मनप्रीत से कहा की आपके वीजे में बहुत रूपये खर्च हो गये है आप बकाया 1,36,000/- रूपये और दो और अपना पासपोर्ट पापा से ले लो.. मनप्रीत ने 1,36,,000/- रूपये का इन्तजाम किया और अम्बाला गया और रूपये यशपाल चौहान को नकद देकर उससे अपना मूल पासपोर्ट व कागजात ले लिये और वापस आकर मनप्रीत टिकट बुक करवाने गया तो कैफे वाले ने बताया कि आपका वीजा फर्जी है मनप्रीत को विश्वास नहीं हुआ तो उसने कई जगह गया सभी ने बताया कि यह वीजा नकली व कूटरचित है विश्वास ना होने पर वह स्वय दिल्ली कनाडा एम्वेसी के काउन्टर पर गया जहा बैठी महिला ने कहा कि मूल पासपोर्ट लेकर अन्दर आओ यह फर्जी वीजा तुम्हे कहा से मिला और उसको गिरफ्तारी करने की कोशिश की तो मनप्रीत वहां से जान बचाकर भागा..

जब वहा से उसने सन्दीप से बात करने की कोशिश की तो बात नही हो सकी तो मनप्रीत ने यशपाल चौहान को फोन कर कहा कि अंकल आपने और आपके बेटे ने मुझे नकली बीजा देकर मनप्रीत से 15,00,000 रुपये हड़प लिए. मनप्रीत ने चारो पर मुक़दमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी. यशपाल ने कहा कि तुम मुझे कल तक का समय दो में सन्दीप से बात कर लूं तब तक तुम कोई बात मत करना वो अमेरिका में है. परन्तु में और कृष्णानन्द तो अम्बाला में ही है, हम तुम्हारे एक-एक रुपये के जिम्मेदार है. इसके बाद अगले दिन यशपाल चौहान ने सन्दीप से कान्फ्रेंस पर बात करवाई और कहा कि हमने किसी एजेन्ट को फाइल दी थी. उसने हमारे साथ भी धोखा कर दिया है. तुम चिन्ता मत करो, में इन्हीं रूपयों में तुम्हे आस्ट्रेलिया भिजवा दूंगा, और एक माह में वीजा भी आ जायेगा तुम विश्वास करो अब में तुम्हे स्यवं फाइल लगाकर काम करवाकर दूंगा. और तुम आज ही अपना पासपोर्ट कोरियर कर दो।

मनप्रीत फिर उन लोगों कि बातों में आ गया और इसके बाद मनप्रीत ने उक्त लोगों को फोन कर लगातार अपनी फाईल का स्टेटस पता करता रहा और यशपाल चौहान व कृष्णानन्द ने मनप्रीत को फोन कर बताया कि आपका आस्ट्रेलिया का वीजा आ गया है. आप अम्बाला जाकर पापा से अपना मूल पासपोर्ट व वीजा ले आओ जिस पर मनप्रीत अम्बाला गया और यशपाल चौहान व कृष्णानन्द ने मनप्रीत को आस्ट्रेलिया का वीजा दिया और कहा कि आपका पासपोर्ट डायरेक्ट आपके पते पर कल-परसों तक पहुँच जायेगा, और वीजा मनप्रीत को दे दिया तो..मनप्रीत ने वापस घर आकर कैफे पर वीजा चेक करवाया तो यह वीजा भी नकली व कूटरचित निकला और मनप्रीत ने यशपाल व कृष्णानन्द को फोन कर कहा कि तुमने हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. और मैं तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तुम्हे जेल भिजवाउंगा..इस पर उक्त दोनों लोगों द्वारा मनप्रीत को धमकी दी गई कि अगर हमारे खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की या अपने रूपये वापस मागे तो तुझे गोली से मरवा देंगे। बता दें की इस मामले की पैरवी एडवोकेट कुलबीर सिंह ढिल्लो कर रहे हैं बता दें की एडवोकेट कुलबीर सिंह ढिल्लो द्वारा पूर्व में कई ठगी का शिकार हुए लोगों के पैसे वापस दिलवाए जा चुके हैं।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share