Breaking News

*आबादी क्षेत्र में शावकों के साथ मादा गुलदार दिखने से फैली दहशत*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा रेंज के अंतर्गत आने वाले वमनपुरी बनबसा क्षेत्र में अपने शावकों के साथ घूमती मादा गुलदार देखे जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। घटना की जानकारी होने पर वन विभाग द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया दिखाते हुए प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मियों की ड्यूटी का नया रोस्टर जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत निगरानी एवं गश्त बढ़ाई गई हैं। साथ ही स्थानिक ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अनावश्यक रूप से आरक्षित वन क्षेत्र के किनारे ना जाएं साथ ही छोटे बच्चों की देखरेख एवं सुरक्षा करें। क्षेत्र में मुनादी करवरकर एवं पोस्ट चश्मा कर ग्रामीणों को चेतावनी दी जा रही है। वही अनुभवी वन्य जीव विशेषज्ञ की निगरानी में गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु चार ट्रैक कैमरा भी स्थापित किए गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में जाकर हालातो का निरीक्षण किया जा रहा है। हालातो पर नजर रखने हेतु खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी, वन दरोगा नित्यानंद भट्ट, बीट अधिकारी संजीव कुमार, मुकेश कुमार, हेमंत सिंह, गोविंद सिंह, शुभम, गोपाल राम आदि की टीम के द्वारा क्षेत्र का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।


Share