Breaking News

“दर्दनाक और दुखद हादसा: 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवान शहीद”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– एक बेहद ही दर्दनाक और दुखद हादसा हुआ हैं जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार शाम सेना का ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा पुंछ जिले के घरोआ इलाके में हुआ, जब सेना का ट्रक बनोई जा रहा था। अचानक ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। घटना के तुरंत बाद सेना और पुलिस की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया।

व्हाइट नाइट कोर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, “पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान इस दुर्घटना में 5 जवान शहीद हो गए। हम उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

यह हादसा देश के लिए एक बड़ी क्षति है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतक जवानों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

 


Share