ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के प्रमुख स्टार्टअप OYO ने अपने चेक-इन नियमों में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। नए नियमों के अनुसार, अब ओयो से जुड़े होटलों में अनमैरिड कपल्स रूम बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम फिलहाल उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू किया गया है और इसे अन्य शहरों में लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
नए नियमों के तहत दिशानिर्देश
- ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को निर्देश दिया है कि चेक-इन के समय हर कपल से उनके रिलेशनशिप का वैध प्रमाण मांगा जाए।
- यह नियम ऑनलाइन बुकिंग पर भी लागू होगा।
- पार्टनर होटलों को स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर नियम लागू करने का अधिकार दिया गया है।
मेरठ से शुरुआत क्यों?
कंपनी के अनुसार, मेरठ के स्थानीय निवासियों ने अविवाहित जोड़ों को होटल में रुकने से रोकने के लिए कई याचिकाएं और अपीलें की थीं। अगर यह फैसला सफल रहता है और बेहतर प्रतिक्रिया मिलती है, तो इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा।
ओयो का उद्देश्य
ओयो ने कहा कि यह बदलाव परिवारों, छात्रों, धार्मिक यात्रियों, और अकेले ट्रैवल करने वालों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद ब्रांड की छवि बनाने के प्रयास का हिस्सा है, कंपनी का कहना है कि यह कदम बार-बार बुकिंग को बढ़ावा देने और लंबे समय तक ठहरने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
बिजनेस पर पड़ सकता है असर
हाल ही में जारी ट्रैवल पीडिया 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, अनमैरिड कपल्स ओयो के सबसे बड़े ग्राहक समूहों में से एक हैं। तेलंगाना के युवाओं सहित कई मेट्रो सिटीज में अनमैरिड कपल्स की ओर से सबसे ज्यादा रूम बुकिंग की गई है, अब यह देखना होगा कि ओयो के इस नए फैसले का उसके बिजनेस पर क्या असर पड़ता है और ग्राहकों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है।