ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– स्वतंत्रता दिवस के दिन एक और जहां पूरा देश जश्न में डूबा हुआ था जहां सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट था वहीं कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ती नजर जहां बदमाश बेखौफ नजर आए, बदमाशों ने सरेआम एक स्कूटर मैकेनिक को गोली मार पुलिस प्रशासन की सारी व्यवस्था को चुनौती दे दी. गोली मारे जाने के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे दावे पर सवाल उठ गया है।
बिहार की राजधानी पटना की घनी आबादी वाले सुलतानगंज में पत्थर की मस्जिद के पास अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की शाम एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने के बाद व्यक्ति घायल होकर गिर पड़ा. जब पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद लोकल पुलिस और पटना सिटी के एसडीपीओ मामले की जांच कर रहे हैं।
22 साल के रागिब की मौत
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पटना सिटी के एसडीपीओ शरथ आरएस ने बताया कि शाम सात के करीब सुल्तानगंज थाने को सूचना मिली कि पत्थर की मस्जिद के पास एक व्यक्ति को गोली लग गई है. सूचना मिलने के बाद सुल्तानगंज के एसएचओ मौके पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति को गोली लगी हुई थी और वह घायल पड़ा हुआ था. व्यक्ति का नाम रागिब है, जिसकी उम्र करीब 22 साल है. रागिब खाजेकलां इलाके का रहने वाला है, एसडीपीओ ने बताया कि घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सीसीटीवी और प्रूफ को लेकर पुलिस अपना काम कर रही है. हत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. इस मामले में जांच की जा रही है।
बीजेपी नेता की हत्या
राजधानी पटना में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि बीते मंगलवार को बीजेपी ने अजय शाह की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें हत्यारों को देखा जा सकता है. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को खंगाल रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना