Breaking News

*भारत नेपाल के अधिकारियों ने गोष्ठी कर आपसी संबंधों को किया ओर मजबूत* 

Share

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

 

चंपावत जनपद के सीमांत बनबसा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी रिश्तों को मजबूत बनाए जाने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा की अध्यक्षता में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नियुक्त समस्त सुरक्षा एजेंसियों एवं नेपाल पुलिस अधिकारियों, ग्राम प्रहरी पुलिस, व नेपाल से आए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त गोष्ठी करी। जिसमें एक दूसरे के साथ बेहतर तालमेल से कार्य करने एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली मानव और अन्य प्रकार की तस्करी की रोकथाम व दोनों राष्ट्रों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाए जाने पर चर्चा हुई। गोष्ठी में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत बनाए जाने, दोनों देशों के लोगों के आवागमन को सुगम बनाए जाने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली तस्करी व अनैतिक गतिविधियों की सूचना आपस में साझा करने आदि संबंध में आपसी सहमति बनी। सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई इस गोष्ठी से न सिर्फ सीमा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर रोक लगेगी साथ ही भारत नेपाल के बीच बनाए जाने वाले ड्राईपोर्ट (सूखा बंदरगाह) से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। जिससे दोनों देशों के सीमांत क्षेत्र के विकास में भी तेजी आएगी।


Share