Breaking News

*खटीमा- अवैध मांस की बिक्री पर पालिका प्रशासन सख्त..*

Share

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

 

सीमांत खटीमा नगर में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाले स्लॉटर हाउस विगत 2018 से एनजीटी के मानक पूरे ना करने के चलते बंद चल रहे हैं। ऐसे में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से बेचे जा रहे मांस की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में छापे मार कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत अवैध रूप से मांस की बिक्री करने वाले एक दुकानदार की दुकान सील करने एवं अपने घर में मांस बिक्री के लिए जानवर कटवाने वाले आरोपी के विरुद्ध नगर पालिका ने अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंदर स्लॉटर हाउस चलाने की अनुमति न होने के बावजूद भी अवैध रूप से मांस की बिक्री की जा रही थी जिस पर आज नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त मांस की दुकान को सीज कर दिया गया है। अवैध रूप से मांस की बिक्री करने वालों के खिलाफ यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।


Share