Breaking News

विधायक तिलकराज बेहड़ ने बड़े स्तर पर घोटाले होने का अंदेशा जताया” प्रदेश मे “0 टॉलरेंस” लागू है तो हो जानी चाहिए थी अब तक दुकानों पर कार्यवाही।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ख़बर पड़ताल के द्वारा बीते दिनों चलाई गई अनाज घोटाले की खबर पर जहां प्रशासन ने कार्रवाई की तो वहीं अब किच्छा विधायक तिलक राज बेहड का बयान सामने आया है जहां उन्होंने ने कहा कि एक तरफ तो सरकार जीरो टालरेंस का दम भरते हुए गरीबों को मुफ्त राशन दिए जाने की बात पर अपनी पीठ थपथपाते हुए नहीं थकती है वही दूसरी तरफ जमीनी हकीकत सरकार के दांवों से बिलकुल अलग है, गरीबों को उनके हक़ का भी राशन मुहेय्या नहीं करवा पा रही है सरकार गरीबों के कोटे का राशन माफियाओं और कुछ सरकारी अधिकारीयों की मिली भगत से उनके हक़ का राशन बाहर से बाहर बंदरबांट करके बाँट दिया जा रहा है और गरीब जनता राशन की दुकानों में चक्कर कांट-कांट कर थक चुकी है। सरकार की कथनी और करनी की पोल खुल चुकी है सरकारी दूकानों में राशन न आकर कबाड़ के गोदामों में छिपा कर राशन की कालाबाजारी की जा रही है। जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी करके मोटी रकम कमाई जा रही है। इनके पीछे बहुत बड़े माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत है और ये खेल बड़े स्तर पर काफी समय से चल रहा है। रुद्रपुर में इसका पर्दाफाश कुछ पत्रकारों द्वारा किया गया है जबकि पूरे जिले में ऐसे घोटाले बड़े स्तर पर होने का अंदेशा है। इसके पीछे के लोगों का अगर सरकार पर्दाफाश नहीं करती है तो साफ़ है की सरकार के सारे दावें खोखले है और ये सरकार पूर्णत: भ्रष्टाचार में लिप्त है।


Share