Breaking News

*पश्चिम बंगाल में उत्तराखंड के मनोज पंत को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड में खुशी की लहर।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के मनोज पंत को पश्चिम बंगाल सरकार ने मुख्य मुख्य सचिव नियुक्त किया है. ममता सरकार के बीपी गोपालिका का कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया. जिसके बाद उत्तराखंड के रहने वाले मनोज पंत को ये जिम्मेदारी दी गई है. सोशल मीडिया पर मनोज पंत को उत्तराखंड से बधाई देने का सिलसिला जारी है. मनोज पंत ने जियोलॉजी में मास्टर करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी थी. यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने बतौर आईएएस पश्चिम बंगाल में विभिन्न पदों पर काम किया. इस दौरान मनोज पंत पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी भी रहे.

उत्तराखंड के रहने वाले आईएएस मनोज पंत की मुख्य सचिव पद पर तैनाती की खबर से राज्य में खुशी का माहौल है, राज्य के लोग इसे एक गौरव के रूप में देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें खुद बधाईयां मिल रही हैं. मनोज पंत का एक लंबा समय नैनीताल में गुजरा है, उन्होंने नैनीताल से अपनी शुरुआती शिक्षा ग्रहण की है. हालांकि इसके बाद मनोज पंत ने जियोलॉजी में मास्टर करते हुए यूपीएससी परीक्षा पास कर लिया और आईएएस अधिकारी के रूप में बंगाल कैडर में विभिन्न पदों पर काम किया।


Share