Breaking News

*”उधमसिंहनगर में इन्दौर Police की बड़ी कार्रवाई..” इतने करोड़ की ठगी के आरोपी को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार; पढ़िए पूरा मामला..*

Share

ख़बर पड़ताल:- मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में बड़ी कार्रवाई की है बता दें की करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के दो आरोपियों की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस काशीपुर पहुंची। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। गिरफ्तार आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस अपने साथ ले गई है…

धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को इंदौर पुलिस सोमवार को यहां से गिरफ्तार कर साथ ले गई है। उसका साथी फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक दोनों 1,07,90,402 रुपये हड़प कर वहां से गायब हो गए थे।

इंदौर पुलिस सोमवार को काशीपुर कोतवाली पहुंची। टीम ने कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती निवासी यासीन खान को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक नई सब्जी मंडी निवासी आदिल पुत्र जुल्फिकार और विजय नगर नई बस्ती निवासी यासीन खान ने इंदौर में आदिल फ्रूट एंड वेजिटेबल कंपनी के नाम से मंडी में एक दुकान खोली थी। उक्त दुकान के माध्यम से वहीं के नासिर खान से इन लोगों ने प्याज और आलू की खरीद की थी।

आरोप है कि आदिल और यासीन खान प्याज और आलू की रकम हड़पकर फरार हो गए। जांच में पता चला कि दोनों काशीपुर के रहने वाले हैं। इंदौर पुलिस ने यासीन खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि नई सब्जी मंडी निवासी आदिल फरार हो गया।

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share