Breaking News

*भारत विकास परिषद द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन, 186 लोगों ने कराया पंजीकरण…*

Share

भारत विकास परिषद के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के विशेष सहयोग से महाराजा अग्रसेन नेत्र चिकित्सालय में जिला अंधता निवारण समिति के द्वारा कुशल नेत्र सर्जन डॉ प्रवीण श्रीवास्तव,

डॉ अजय सिंह दृष्टी मितीज्ञ मदन मोहन कन्नौजिया,अंशिका के द्वारा मरीजों का सफल नेत्र परिक्षण हुआ।सचिव अमित गोयल ने बताया की मरीजों का जन समूह सुबह से ही कैंप का लाभ लेने आया हुआ है और अभी तक 186 लोगो का पंजीकरण हो गया है।डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया की ग्लूकोमा एक गंभीर बीमारी है जिसे काला मोतिया भी कहा जाता है इस बीमारी से आँख का पर्दा ख़राब हो जाता है व दिखाई देना बंद हो जाता है ये शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों में ज्यादा पाया जाता है कैंप के माध्यम से ऑपरेशन के मरीजों का कल ऑपरेशन किया जाएगा। मोटे अनाज और प्रतिदिन योगा से इस बीमारी को कम किया जा सकता है और मोबाइल लेपटॉप का इस्तेमाल कम करने से भी आँखों का सुखापन कम होता है।

डॉ टूरना सर्जिकल अस्पताल के लेब माइक्रो बायोलीजिस्ट मुनेंद्र श्रीवास्तव द्वारा निशुल्क पैथोलॉजी से सम्बंधित सभी जांचो का सहयोग दिया।

शिविर में ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश सिंघल, महामंत्री व भाविप के अध्यक्ष सुरेश जैन, कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल, वरिष्ठ उद्योगपति शिवकुमार मित्तल,भाविप के सचिव अमित मित्तल, संरक्षक पवन बड़सीवाल, प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल,राकेश त्यागी, शिवपाल चौहान,संजय जैन, दीपक अग्रवाल आदि


Share