Breaking News

*जिले में एएनटीएफ टीम की बड़ी कार्रवाई” हर्बल फैक्ट्री की आड़ में चल रही नकली नशीली दवा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़; मालिक गिरफ्तार।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिले में एएनटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, बता दें कि देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाघा रोड पर स्थित एक हर्बल दवा कंपनी की आड़ में नशीली दवाइयों का निर्माण करने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां, सिरप और निर्माण सामग्री बरामद की है। इस कार्रवाई में फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी लंबे समय से नशीली दवाओं का अवैध व्यापार कर रहे थे। मुख्य आरोपी संजय कुमार ने नशीली दवाओं के निर्माण का काम पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र की एक फैक्ट्री से सीखा था। वहां से उसे प्रतिबंधित केमिकल और सॉल्ट का इस्तेमाल कर नकली और नशीली दवाइयां बनाने का अनुभव प्राप्त हुआ, गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में शिवकुमार और रहमान शामिल हैं। इनसे पूछताछ के दौरान दो और आरोपियों, ऋषभ जैन और कन्हैयालाल, के नाम सामने आए हैं, जो इस अवैध कार्य में शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

अवैध फैक्ट्री की कार्यप्रणाली

विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह के अनुसार, लांघा रोड स्थित हर्बल दवा कंपनी को हर्बल दवाइयां बनाने का लाइसेंस प्राप्त था। लेकिन इसका उपयोग नशीली दवाइयों के निर्माण के लिए किया जा रहा था। फैक्ट्री संचालक डिमांड के आधार पर ही उत्पादन करता था ताकि वह पकड़े जाने से बच सके, संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल, टैबलेट और सिरप बरामद किए हैं। आरोपियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रतिबंधित केमिकल और सॉल्ट भी जब्त किए गए हैं।

कानूनी कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने सहसपुर थाना में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को निर्देशित किया गया है।

एसएसपी की टिप्पणी

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां समाज के लिए खतरा हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त कार्रवाई से अवैध नशीली दवाइयों के कारोबार पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

आगे की कार्रवाई

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ मामले में जुड़े सभी सबूतों को एकत्र किया जा रहा है।


Share