Breaking News

नगर निकाय चुनाव के दौरान बड़ा हादसा, बैनर उतारते वक्त हाई टेंशन लाइन से झुलसा युवक; मौके पर ही तोड़ा दम।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव के मतदान हो रहे हैं वहीं इसी बीच देहरादून जिले के डोईवाला में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बैनर उतारते समय एक युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना डोईवाला के अपर जौलीग्रांट इलाके की है। दुर्गा चौक के पास इंटर कॉलेज मार्ग पर 26 वर्षीय मनोज, जो अठुरवाला का रहने वाला था, एक दो मंजिला छत पर चढ़कर चुनावी बैनर उतार रहा था। इसी दौरान वह पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, हादसा इतना भयावह था कि हाई टेंशन लाइन से झुलसने के कारण मनोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मनोज की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में मनोज की शादी होने वाली थी। लेकिन इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करता है। हाई टेंशन लाइन के पास ऐसी गतिविधियों से बचने की सलाह दी जाती है, लेकिन जागरूकता और सतर्कता की कमी इस तरह के हादसों को जन्म देती है।

मनोज की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से एक बार फिर यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक ऐसी लापरवाही और असावधानी लोगों की जान लेती रहेगी?

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share