Breaking News

*रुद्रपुर” फैक्ट्री पर हमला, लूटपाट और रंगदारी की धमकी का आरोप, मुकदमा दर्ज; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर के शिमला पिस्तौर स्थित एक्सपर्ट्स इंडस्ट्रीज में बीते सोमवार शाम करीब 5:15 बजे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों पर जबरन घुसकर हमला करने का आरोप है, घटना में कई कर्मचारियों से मारपीट, फैक्ट्री में तोड़फोड़ और मालिक से रंगदारी मांगने का आरोप भी है।

 

हमलावरों ने सिक्योरिटी गार्ड से की मारपीट

तहरीर के अनुसार, सुलतान सिंह, अंकित, शुभम पाल समेत 25-30 अज्ञात बदमाश फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे, जहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने गार्ड के साथ मारपीट कर गेट तोड़ दिया और अंदर घुस गए।

कर्मचारियों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा

आरोप है फैक्ट्री के अंदर घुसते ही उन लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। डर के कारण कई कर्मचारी जान बचाने के लिए भाग निकले। इस दौरान, उन लोगों ने फैक्ट्री मालिक दिनेश प्रजापति को धमकाते हुए कहा, “तू बहुत कमा रहा है, हमें भी रंगदारी देगा, नहीं तो तेरा बिजनेस नहीं चलने देंगे।”

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है, जिसके फुटेज पुलिस को सौंपे गए हैं। फैक्ट्री प्रबंधन ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उधम सिंह नगर से की है और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि घटना के बाद से फैक्ट्री के कई कर्मचारी डर के कारण काम पर नहीं लौटे हैं। खासतौर पर महिला कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड भयभीत हैं। वहीं, पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने दोबारा हमला करने और फैक्ट्री में आग लगाने की धमकी दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रुद्रपुर में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


Share