Breaking News

*Khatima” घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश मामले में बड़ा खुलासा, अन्य व्यक्तियों से करने लगी थी महिला बात तो जलन में प्रेमी ने कर दिया बेरहमी से कत्ल…*

Share

ख़बर पड़ताल:- खटीमा कोतवाली पुलिस ने बीती 1 मार्च को ग्राम श्रीपुर बिचुवा निवासी महिला की उसके ही घर में संदिग्ध अवस्था में हुई मौत का खुलासा करते हुए हत्या के लिए दोषी पाए गए महिला के पुरुष मित्र को भेजा न्यायिक हिरासत में। खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीती 1 मार्च 2024 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम श्रीपुर बिचुवा में एक महिला अपने ही घर में चोटिल अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़ी है। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा फौरन एक टीम को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंची जांच टीम को श्रीमती माया देवी पत्नी छोटू सिंह अपने घर की चारपाई पर मृत अवस्था में मिली। जिनके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। जांच में पता चला कि महिला अपने घर पर अकेली रहती थी। उसका पति छोटू सिंह अल्मोड़ा में मजदूरी का काम करता है। जिसको घटना की सूचना दी गई। मृतक महिला माया देवी के पति छोटू सिंह के द्वारा 3 मार्च को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया गया कि उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी माया देवी से मिलने श्याम सिंह राणा निवासी ग्राम कुमराहा, खटीमा आया करता था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जब अभियुक्त श्याम सिंह राणा से पूछताछ की गई तो अभियुक्त श्याम सिंह राणा ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए अपराध में प्रयुक्त आल्हा कत्ल एवं खून से सने हुए कपडों को छुपाने की जगह की तस्दीक की जहां से उन्हें बरामद कर लिया गया। श्याम सिंह ने बताया कि उसके और माया देवी के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परंतु कुछ दिनों से माया देवी कुछ अन्य व्यक्तियों से भी बात करने लगी थी। जिसके लिए अभियुक्त ने माया देवी को समझाया भी था परंतु माया देवी द्वारा लगातार अन्य व्यक्तियों से संपर्क किया जा रहा था। जिससे नाराज होकर शराब के नशे में अभियुक्त ने माया देवी को डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Report- अनुज कुमार शर्मा


Share