Breaking News

*”दरोगा जी निकले दहेज के लोभी” बीजेपी MLA की बहन से दहेज में मांगी महंगी कार; हो गई ये बड़ी कार्रवाई।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- कानून और जनता के रक्षक जब खुद भक्षक बन जाएं तो क्या हो बता दें की सब इंस्पेक्टर के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज का मामला दर्ज कराया है. महिला ने पति और उसके परिवार पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि शादी में 30 लाख रुपए देने के बावजूद ससुराल वाले SUV कार की मांग कर रहे थे…

बीजेपी विधायक की फुफेरी बहन ने अपने पति के खिलाफ दहेज में एसयूवी कार मांगने का आरोप लगाया है. महिला का पति बस स्टैंड चौकी में सब इंस्पेक्टर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दरोगा शिकायत दर्ज होने के बाद से ही छुट्टी लेकर गायब हो गया है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीजेपी विधायक की बहन ने चौकी प्रभारी और उसके परिवार के खिलाफ दहेज मांगने का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में अपने पति जो कि बस स्टैंड चौकी प्रभारी है, उस पर दहेज में एसयूवी कार मांगने का आरोप लगाया है. एसयूवी नहीं दे पाने पर ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने दरोगा और परिवार के 3 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही आरोपी दरोगा छुट्टी लेकर फरार हो गया है.

दहेज में एसयूवी कार की कर रहे है मांग

जबलपुर निवासी प्राची पांडे ने रविवार की रात 11 बजे महिला थाना पहुंचकर बताया कि, ‘उनकी शादी 2016 में नितिन पांडे के साथ हुई थी, जो वर्तमान में जबलपुर में बस स्टैंड चौकी प्रभारी है. शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में एक एसयूवी कार की मांग की, जिसे न देने पर उन्हें प्रताड़ित किया गया. प्राची का कहना है कि ससुराल में उन्हें लगातार धमकियां दी गई और उससे मारपीट भी की गई. 2023 में उन्हें घर से निकाल दिया गया और तब से वह अपने मामा के घर में रह रही है.’

महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि, “पीड़िता प्राची पांडे ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति नितिन पांडे दहेज में एसयूवी कार मांग रहे हैं. नहीं देने पर उसको घर से निकाल दिया गया है. महिला ने अपने पति के अलावा सास, ससुर और देवर पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. कई बार दोनों परिवारों के बीच समझौता करने की भी कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी. चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.” बता दें कि, पीड़ित महिला कटनी जिले की बहोरीबंद विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रणव पांडे की फुफेरी बहन है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share