ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- शहर में एक शातिर व्यक्ति ने जिलाधिकारी सविन बंसल के नाम पर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को मैसेज कर फंड की आवश्यकता बताते हुए रकम मांगी। इस फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही जिलाधिकारी ने तुरंत मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
देहरादून:- आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार की शिकायत के अनुसार, बीते दिन दोपहर करीब ढाई बजे एक अज्ञात नंबर से आपातकालीन परिचालन केंद्र के सरकारी मोबाइल और अन्य अधिकारियों के नंबरों पर जिलाधिकारी के नाम से मैसेज भेजा गया। अधिकारियों ने जब इसका जवाब नहीं दिया तो इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को भी वही मैसेज भेजा गया।
मैसेज में लिखा गया कि “फंड की तत्काल आवश्यकता है और कुछ रकम भेज दें, शाम तक लौटा देंगे।”
इसके अलावा, सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी के नंबर पर भी ऐसा ही मैसेज आया। जब इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी जिलाधिकारी सविन बंसल को मिली, तो उन्होंने तत्काल इस पर कड़ी कार्रवाई करने और मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
पुलिस कर रही है जांच
कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह नंबर किसका है, किस स्थान से ऑपरेट हो रहा है, और इस फर्जीवाड़े के पीछे कौन है।
सावधान रहें, सतर्क रहें!
प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से सतर्क रहने की अपील की है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी सरकारी अधिकारी के नाम पर धनराशि मांगने वाला मैसेज प्राप्त करता है, तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन और पुलिस को दें।