Breaking News

*शर्मनाक” जिला अस्पताल में प्रसूता से लेबर रूम में मारपीट, पैसे भी मांगे; पीड़िता बोली – “जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी और के साथ ना हो..”*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिला अस्पताल में लेबर रूम में महिला से पहले पैसे मांगे गए और जब उन्होंने परिजनों के आने का इंतजार करने को कहा तो प्रसूता से मारपीट की गई, मामला सामने आने के बाद अस्पताल अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही।

मामला राजस्थान के बाड़मेर जहां बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में प्रसूता से पैसों के लिए मारपीट व गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार शाम की है. प्रसूता के प्रसव के बाद उससे लेबर रूम स्टाफ की ओर से खर्ची के नाम रुपए मांगे गए. पीड़िता ने पैसों के लिये थोड़ा इंतजार के लिए कहा तो इस पर लेबर रूम स्टाफ़ ने प्रसूता से गाली गलौज और मारपीट की।अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएल. मसूरिया ने बताया कि पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।

जिला अस्पताल में प्रसूता से प्रसव के बाद लेबर रूम में उसके साथ मारपीट व गालीगलौज करने का मामला सामने आया है. जिले के पाबूसरिया निवासी एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार दोपहर बाद अस्पताल भर्ती करवाया गया. वहीं शाम को लेबर रूम में प्रसूता के प्रसव के बाद स्टाफ की ओर खर्ची के नाम पर पैसे की मांग की गई. प्रसूता ने परिजनों के आने का इंतजार करने का कहा तो स्टाफ ने मारपीट कर दी. प्रसूता के परिजनों ने आरोप लगाया कि लेबर रूम स्टाफ ने प्रसव के बाद खर्ची के लिए पैसे मांगे , उन्हें पैसे देने के लिए बाहर से पैसे खुले करवाने गए तब पीछे प्रसूता के साथ गाली गलौज करते हुए स्टाफ की ओर से मारपीट की गई है।

पीड़ित प्रसूता ने पूरे घटनाक्रम पर बयां करते हुए कहा कि प्रसव के बाद सफाई करने वाली महिला स्टाफ ने मारपीट की ओर गालियां दी. परिजनों ने उसे कहा कि इनकी सास यहाँ नही है वो आएगी तब पैसे देंगे. इसके बाद उसने बाल खींचे ओर थप्पड़े मारी. पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद वो महिला स्टाफ आई और अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share