Breaking News

*”अगर आप भी जा रहें हैं पासपोर्ट बनवाने तो जरा रुककर इस ख़बर पर ध्यान दें”, आज से इतने दिन तक देश में बंद रहेगा पोर्टल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अगर आप भी आज या कल में पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि पासपोर्ट सेवा पोर्टल आज यानी 29 अगस्त से पांच दिनों के लिए बंद रहेगा. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पासपोर्ट सेवा पोर्टल रखरखाव के कारण पोर्टल बंद रहेगा।

पासपोर्ट सेवा पोर्टल आज यानी 29 अगस्त से पांच दिनों के लिए बंद रहेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में कहा गया है कि तकनीकी रखरखाव के कारण पोर्टल बंद रहेगा. इसमें यह भी कहा गया है कि इस अवधि के दौरान, पोर्टल नागरिकों के साथ-साथ विदेश मंत्रालय, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, बैंक ऑफ इंडिया, आईएसपी, डाक विभाग और पुलिस अधिकारियों सहित सभी एजेंसियों के लिए भी अनुपलब्ध रहेगा.

इसके अतिरिक्त, पोर्टल पर यह भी उल्लेख किया गया है कि 30 अगस्त के लिए निर्धारित नियुक्तियों को रीशेड्यूल किया जाएगा.

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share