
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पत्नी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी पति, पुलिस ने शुरू की जांच, एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
हरिद्वार: हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव से ये एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
शराब के नशे में पत्नी की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंदरजुड़ गांव निवासी इरशाद की शादी तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रसूलपुर गांव निवासी इसराना के साथ हुई थी। मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर इसराना को प्रताड़ित किया जा रहा था।
15 मार्च की शाम करीब 7 बजे, जब इरशाद शराब पीकर घर लौटा, तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर इरशाद ने इसराना की जमकर पिटाई कर दी। जब इसराना ने विरोध किया, तो उसने उसका सिर फर्श पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
गंभीर हालत में इसराना को ससुराल पक्ष के लोग ही अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति इरशाद मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया। बुग्गावाला थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने देर रात आरोपी पति इरशाद को हिरासत में ले लिया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फिलहाल, पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।