Breaking News

*हिस्ट्रीसीटर का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर घर पर चश्पा किया गया नोटिस* 

Share

खटीमा” आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को दिए गए शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने एवं जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी प्रक्रिया के तहत कोतवाली पुलिस ने नगर के पुराने हिस्ट्रीसीटर गौरव सोनकर का शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जाने का नोटिस उसके घर पर चश्पा कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के एसएसआई अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों के शास्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी गई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के द्वारा खटीमा निवासी गौरव सोनकर के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उनका शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है। जिसका नोटिस उनकी गैर हाजिरी में उनके परिवार वालों की मौजूदगी में उनके घर पर चश्पा कर दिया गया है। जिसके अनुसार दिए गए समय से पहले उन्हें अपना शस्त्र लाईसेंस एवं शास्त्र कोतवाली में जमा करवाना होगा। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


Share