Uttarakhand” के हल्द्वानी हिंसा के सूत्रधार अब्दुल मलिक के खिलाफ प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है, बता दें की प्रशासन की कार्रवाई के बाद से लगातार कई राज भी खुल रहे हैं, संपत्ति कुर्क के आदेश के बाद पुलिस अब्दुल मलिक के आलीशान घर तक पहुंची. अब्दुल मलिक के आलीशान घर में मौजूद सुख सुविधाएं देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. खास बात यह थी कि अब्दुल मलिक के घर में मौजूद तमाम कीमती सामान किसी राज घराने का अहसास करा रहे थे. कुर्की के लिए पुलिस घर में दाखिल हुई तो उन्हें कीमती सामान का हिसाब करने में घंटों लग गये।
आलीशान है अब्दुल मलिक का तीन मंजिला मकान:
हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे की तलाश में पुलिस प्रदेश के तमाम जिलों से लेकर दूसरे राज्यों तक में छानबीन में जुटी है. इस बीच अब्दुल मलिक पर शिकंजा कसा जा रहा है. उसकी संपत्ति की कुर्की के आदेश भी किए गए हैं. संपत्ति कुर्क करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रशासन के साथ उसके हल्द्वानी में वनभुलपुरा के लाइन नंबर आठ स्थित आवास पर पहुंची. अब्दुल मलिक का घर देखकर हर कोई हैरान था।
दरअसल, यह घर रिहायशी इलाके में एक लंबी चौड़ी जमीन पर बना हुआ है. तीन मंजिला इस घर को 1950 में बनाए जाने की बात कही जा रही है. पुराने बनाए गए घरों की तरह ही ऊंची छत वाले इस घर में आधुनिक जमाने के तमाम कीमती सामानों को रखा गया है।
अब्दुल मलिक के घर से मिला कैश, सोना चांदी:
सुख सुविधाओं के लिहाज से एसी, फ्रिज और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी घर में मौजूद हैं. घर में मौजूद फर्नीचर किसी राजघराने से कम नहीं है. बताया जा रहा है कि घर में कुर्की के दौरान गई टीम को कैश भी बरामद हुआ है. साथ ही कुछ सोने और चांदी के आभूषण भी मिले हैं. यह पूरा समान कितनी कीमती है इसका आकलन अभी किया जा रहा है।
रसूखदार लोगों से अब्दुल मलिक के संबंध
बताया जाता है कि अब्दुल मलिक ने अपने क्षेत्र में अच्छी पैठ बनाई थी. अब्दुल मलिक हल्द्वानी के रसूखदार लोगों में शामिल है. अब्दुल मलिक शिक्षा के क्षेत्र से लेकर स्वास्थ्य और ठेकेदारी तक में भी हाथ आजमाता रहा है. खनन के काम में भी उसकी अच्छी खासी पैठ होने की बात कही जा रही है. अब्दुल मलिक के न केवल उत्तराखंड बल्कि दूसरे राज्यों में भी कई रसूखदार लोगों से अच्छे संबंध हैं. उसकी कई जगह पर सीधी एंट्री भी है।
अरब देशों में अब्दुल मलिक की रिश्तेदारी!
इसके अलावा अब्दुल मलिक के कई रिश्तेदारों के अरब कंट्री में होने की बात भी कही जा रही है. इस दौरान दूसरे देशों में भी काम को लेकर पैसों के लेनदेन की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक अपने बेटे के साथ नेपाल के रास्ते विदेश भाग सकता है. जिसके कारण अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है।