Uttarakhand” हलद्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा को कई दिन बीत गए हैं, कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तो कई अभी भी फरार हैं, इसी बीच आपको बता दें की हिंसा के नाम पर लूट का खेल शुरू हो चुका है, नैनीताल पुलिस नोटिस जारी कर लोगों को आगाह किया है, बता दें की बनभूलपुरा हिंसा के नाम पर पैसे लूटने का चोरों ने नया तरीका निकाला है, जिसे लेकर नैनीताल पुलिस ने चेतावनी जारी की है…नैनीताल पुलिस ने हलद्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के वित्तपोषण में एक एनजीओ की भूमिका की पहचान करते हुए नोटिस जारी किया है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि आप लोगों से एनजीओ को दान न देने का आग्रह करते हैं।
नोटिस में क्या लिखा है?
नोटिस में लिखा है कि आवश्यक सूचना… सोशल मीडिया में एक वीडियो जिसमें एक युवक द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटे जाने की वीडियो प्रसारित की जा रही है। उक्त संबंध में पुलिस जांच कर रही है NGO के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पैन नंबर से सम्बंधित सूचना आयकर विभाग एवं अन्य एजेंसी को भी दी गई है, जिनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। हैदराबाद यूथ करेज NGO को डोनेट करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। उक्त NGO के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर सीज करवाने की कार्यवाही की जा रही है। गलत तरीके से पैसा लेने व दंगाइयों को सपोर्ट करने एवं सोशल मीडिया में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पोस्ट करने व भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अत: सभी से अनुरोध है कि इस तरह के NGO को किसी भी तरीके का डोनेट न करें।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना