Breaking News

Haldwani” मां से कहासुनी के बाद घर से कार लेकर निकले रिटायर्ड चालक ने कोतवाली के सामने गटका कीटनाशक, पुलिस प्रशासन में हड़कंप; जानिए आगे क्या हुआ??

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- हलद्वानी कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया जब कोतवाली के सामने ही एक रिटायर्ड चालक ने कीटनाशक गटक लिया, आनन फानन में उन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया।

बता दें की हल्द्वानी मंडी क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त रोडवेज चालक भगवान स्वरूप (60) ने बुधवार दोपहर हल्द्वानी कोतवाली के सामने अपनी ही कार में कीटनाशक गटक लिया। एक राहगीर ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया। अब बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह भगवान स्वरूप की किसी बात को लेकर अपनी मां से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह गुस्से में कार लेकर घर से निकले। दोपहर साढ़े 12 बजे उन्होंने कोतवाली के पास गाड़ी सड़क किनारे लगाई। कार में बैठकर बुजुर्ग ने कीटनाशक खा लिया। यहां से गुजर रहे बाइक चालक ने जब उन्हें देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कीटनाशक का पैकेट छीना और बुजुर्ग को बेस अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक भगवान स्वरूप रुद्रपुर डिपो से चालक के पद से सेवानिवृत्त हैं। एसओ उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बुजुर्ग का उपचार चल रहा है, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share