
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- घर के सामने से होकर गुजर रहे युवक को जबरन मारपीट का मामला सामने आया है. युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव में एक युवक के साथ जबरन मारपीट और घर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केहड़ा गांव निवासी धीर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा मोनू गांव के रास्ते से होते हुए घर लौट रहा था। जब वह गांव के जितेंद्र के घर के सामने पहुंचा, तो जितेंद्र और उसके परिवार के अन्य लोगों ने उसे जबरन अपने घर के अंदर घसीट लिया। आरोप है कि आरोपियों ने मोनू पर जानलेवा हमला किया और उसे बुरी तरह मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मोनू को अपने घर ले आए। लेकिन इसी बीच आरोपी जबरन उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए घर में तोड़फोड़ की। परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे घर के सदस्य कमरों में छिपकर अपनी जान बचाने को मजबूर हो गए।
पीड़ित के पिता की शिकायत पर लक्सर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।