Breaking News

अच्छी खबर” उत्तराखंड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानजनक विदाई देने के आदेश, मुख्य सचिव ने जारी किए दिशा-निर्देश।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रदेश में अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानजनक विदाई देने की परंपरा को और सुदृढ़ किया जाएगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

सरकारी सेवा में अधिवर्षता आयु पूरी करने वाले कर्मचारियों को अब हर माह के अंतिम दिन विदाई सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पेंशन, ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण और अन्य देयकों का त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को त्वरित भुगतान और सम्मानजनक विदाई न केवल परंपरा है, बल्कि यह अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बनेगा।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि विभागों से मिलने वाली शिकायतों के मद्देनजर भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इसके तहत, सेवानिवृत्ति के दिन ही कर्मियों को सभी भुगतान और देय राशि का आदेश प्रदान किया जाएगा।

सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल और मोमेंटो भेंटकर विदाई दी जाएगी। इस नई व्यवस्था से सरकारी कर्मचारियों में उत्साह और सेवा के प्रति सम्मान बढ़ने की उम्मीद है।

 


Share