Breaking News

*”तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार” 3 कैदियों ने किया 2 कैदियों पर चाकू से जानलेवा हमला; दोनो की हालत गंभीर; सामने आई हमले की ये बड़ी वजह।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- भारत की सबसे बड़ी जेल कही जाने वाली तिहाड़ जेल में एक बार फिर खूनी संघर्ष देखने को मिला जहां एक कैदी ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर तिहाड़ में बंद दो अन्य कैदियों पर चाकू से हमला किया है. चाकू लगने से दोनों कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस घटना से जेल की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं

जेल प्रशासन के मुताबिक, चाकू से हमला तिहाड़ में बंद लवली और लवीश नाम के कैदियों पर किया गया है. हमला कैदी लोकेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर किया है. हमले में घायल लवली और लवीश को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में पता चला है कि लोकेश ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया था।

मर्डर के आरोपी हैं लवली और लवीश

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि कैदी लवली और लवीश ने साल 2020 में विनय नाम के शख्स की हत्या की थी. ये लोग इस मामले में तिहाड़ में बंद थे. बाद में एक मामले में विनय का भाई लोकेश भी तिहाड़ में बंद हुआ. इस बीच लोकेश ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों अभिषेक और हिमांशु के साथ मिलकर प्लान बनाया. उन तीनों ने लोकेश और लवीश पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनो गंभीर घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share